श्री राधा 🌺🙌🏻🌺
एक छोटी सी और कथा
करे शुरू
जी प्यारी की राह में🌹🌹🌹🌹💐💐💐💐💐💐🍀🍀🍀
आज श्री राधारानी बरसाने की अटलिका पर चढ श्री कृष्ण दर्शन कर रही है नंद भवन में गाय दुहते हुए गोबिंद का
वाह बलिहारी
अति सुंदर कथा है
ध्यान से सुनना
आज राधारानी जब अपने महल की अटलिका पर खड़ी थी सब सखीयो के साथ तब तभी श्री राधा रानी ने एक तमाल पत्र तोड़ा
उस तमाल पत्र को राधारानी ने चुपके से अपने चुनरी में बाँध लिया
और तभी गुण मंजरी को बुला पान बीड़ा मँगवाया और पान में लगे लाल रंग से तुलिका से श्री राधा ने उस तमाल पत्र के ऊपर कुछ लिख दिया
क्या लिखा
" ओह श्याम सुंदर आपका वो हमें राह पर रोक देना, हमारे ऊपर अपना नयन कटाक्ष डालना, हमारे हाथ पकड़ना यह सब मुझे अति आनंद प्रदान करता है
जय हो अत्ति सुंदर
यह सब लिखकर स्वामिनी ने ऊपर अटलिका से श्री ब्रज पवन को आदेश दिया के यह तमाल पत्र श्यामसुंदर को दे आ
तभी वो पवन मुस्कुराती हुई श्री राधा चरण स्पर्श कर उस तमाल पत्र को उड़ा नंदभवन में श्यामसुंदर के आँगन में डाल दिया
आनंद जय हो
तभी वो तमाल पत्र नंदगौ शाला में गिर गया
और उस पत्र को मधुमंगल ने उठा लिया
ओह नो
मधुमंगल ने वो पत्र हाथ में दबा लिया और कन्हैया को कहा
" सुन रे कन्हैया आज मोको तू एक दर्जन लड्डू खिलाएगा
कन्हैया बोला " काहे के लड्डू खिलाऊँ" तोको
☺☺☺
मधुमंगल बोला- यह पत्र देख रहा है उड़ कर बरसाने से आया है
आनंद बरस रहा है
और हमारी श्री श्री गौर कृपा मंजरी जी,आनंद बरस रही हैं
जय हो
कन्हैया बोला - पत्र दे दे मोहे मधुमंगल
दे दे मधुमंगल😝😝
हा मधुमनगल दे दे स्वामिनी का letter है
मधुमंगल बोला - काहे दूँ पहले पड़ने दे क्या लिखा है बरसाने वारी ने
कन्हैया ऐसा कूदा ऐसा कूदा ऐसा कूदा
क्या बताऊँ मंजरीओ
😃😃😃😃
कैसो कूदो
बताय देयो
कूद कर मधुमंगल के हाथ से पत्र छीन लियो
पत्र छीना, और छीन कर पड़ लिया
और फिर उस पत्र का क्या किया पड़ कर ??
कोई बताएगा??
हम बताते है
श्याम ने पत्र पड़कर वो पत्र श्यामला गाय को खिला दिया
बोलो राधा रानी की जय हो 🌻🙌🏻🌻
श्री राधा 👣🙇🏼🌹
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
राधे राधे ।