एक बार प्यारी लड़ली राधारानी ने प्यारे श्यामसुन्दर से बोली-
प्यारे,,,,,,,आज हमारे मन में आपकी 🎺मुरली को बजाने की इच्छा हो रही है ।🎺🎶🎵🎵🎺
श्यामसुन्दर बोले - प्यारी जू यह मुरली आपसे नहीं बजेगी ।🎺🎺
राधारानी - क्युं क्या मुझे बजाना नहीं आता?🎺🎺
श्यामसुन्दर - नहीं नहीं प्यारी जू, आप तो ६४ गुणों से परिपूर्ण हैं, पर यह मुरली आपसे नहीं बजेगी।🎵🎵🎵
राधारानी श्यामसुंदर से मुरली लेकर बजाने लगी, उसमें हवा भरी पर वह नहीं बज रही थी।🎺🎵🎵🎺
तो राधारानी बोली प्यारे अवश्य तुम कोई जादुगरी कर रहे हो।
इतने में ललिता सखी आईं। 🎺🎵🎵🎺
ललिता जू ने कहा- हे स्वामिनी जू,
यह मुरली आपसे नहीं बजेगी।🎺🎵🎵🎺
राधारानी बोली- ललिते, तु भी श्यामसुंदर से मिली हुई है।
ललिता जू बोली- प्यारी जू आप इस मुरली में क्या नाम भर रहे हैं।
राधारानी बोली- "कृष्ण" नाम।🎺🎵🎵🎺
ललिता जू - तभी तो प्यारी जू, यह मुरली कृष्ण नाम से नहीं बजेगी,
यह आपके नाम का अनन्य है।
श्यामसुन्दर इस पर आपके नाम का ही गुणगान करते हैं,🎶🎶
आप "राधे" नाम बजाइए तब बजेगी।🎺🎵🎵🎺
तब राधारानी मुरली में "राधे" नाम बजाए तब मुरली बजने लगी।
🌹🌹👣🌹🌹👣🌹🌹👣🌹🌹👣🌹🌹
💝💞💏💞💝💞💏💞💝💞💏💞💝
प्यारी राधारानी प्यारे श्यामसुन्दर के अनन्य प्रेम से प्रसन्न होकर उन्हे कण्ठ से लगा लिए।
💝💞💏💞💝💞💏💞💝💞💏💞💝
🙌बोलिए लाड़ली राधे रानी की जय,युगल सरकार की जय।🙌
,, ,,
. ๑;ु ;ं);
,, ,(-_-),;(-_-);
'\'''''.\',,;'ँ\=;;";};; Զเधे Զเधे
\/..\√/;!}%;{!ँ
/;;"")!(!!;;;)};;; Զयाम मिलादे
(\√/ ;\;;√;;;;
\ |, ;;};;{;;;;;
🌸🌿,,;!',;;;/;;;\;;;;;🌿🌸🌿🌸
👣🌹श्री राधे कृष्ण: शरणम्👣🌹🙏
🌾🌾
🌷राधे कृष्णा 🌷
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
राधे राधे ।