आज ललिता सखी जी जन्म दिन है सभी को बधाई हो🎊🎺🌺🙏🎊🎷
🌹🌹श्री ललिताअष्टकम🌺🌺
🌺🌹श्री रूप गोस्वामी द्वारा कृत🌺🌹
यह श्री ललिताअष्टकम हमने यह आप सब मंजरियो के लिए श्री ललिताजी को उनके जनमदिन पर भेंट करने श्री रूप गोस्वामी द्वारा कृत यह अष्टकम लिखने का प्रयास किया है .
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
1. मैं उन श्री ललिता सखी की वंदना करता हूँ, जिनके अनेकों उत्तम गुण है, जो नित श्री राधा माधव के चरणकमलअमृत की सेवा करती है, जो युगल सेवा में साहसिक, और जिनका भाव युगल के लिए अत्यंत प्रगाढ़ है.
🍏🍐🍊🍓🍓🍈🍋🍒🍑🍍🍅🍅🌽🌽🍉🍇
2. मैं उन श्री ललिता सखी की वंदना करता हूँ, जिनके अनेको उत्तम गुण है, जिनका मुखमंडल पूर्ण चन्द्रमा की प्रभा सुधा को भी पराजित करता है, जो मृगनयनी है और जो पूर्ण रूप से दक्ष है श्री राधारानी को सुसज्जित करने में
🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎁🎊🎁🎊
3. मैं उन श्री श्री ललिता सखी की वंदना करता हूँ, जिनके अनेकों उत्तम गुण है, जो अति सुंदर मयूरपुछ वस्त्र और अति सुंदर कंचुकी धारण करती है और उनका वर्ण, स्वर्णमयी गोरोचन की चमक को भी पराजित करता है.
🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁
4. मैं उन श्री ललिता सखी की वंदना करता हूँ, जिनके अनेकों उत्तम गुण है, जब कभी ब्रजराज श्री राधारानी से तनिक भी " छल" करने का प्रयास करते है उस समय अति सुंदर नयन वाली श्री ललिता जी के नयन क्रोध से लालिमा धारण कर लेते है और तब वह शीघ्र ही अपने तीखे शब्दों से श्री कृष्ण को लज्जित करती है
🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
5. मैं उन श्री ललिता सखी की वंदना करता हूँ, जिनके अनेकों उत्तम गुण है, यह श्री राधारानी को " वाम पंथ" ( विरुद्ध आचरण) की कला सिखाती है के " हे राधिका दृढ़ता से इस चतुर ब्रज राज को अस्वीकार करो, ओह सुनो राधे " कमज़ोर मत बनो मैं तुम्हारे भले के लिए कह रही हूँ स्वयं को इसे( श्री कृष्ण) समर्पण मत करो
🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨🎨
6. मैं उन श्री ललिता सखी की वंदना करता हूँ जिनके अनेक उत्तम गुण है यह श्रीमती यशोदा माता को अति प्रिय है, यह सब सखीयो की गुरु है मित्रता करवाने में और इनका प्रेम श्री राधा कृष्ण दोनो के लिए "समान भाव" का है
🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬
7. मैं उन श्री ललिता सखी की वंदना करता हूँ जिनके अनेक उत्तम गुण है, यह ब्रज में हर गोपी को श्री वृषभानु की पुत्री के पक्ष में आने की विनय करती है और यह श्री राधारानी की सारी इच्छाओं को पूरी करती है
🍧🍧🍅🍓🍇🍌🍌🍌🍌🍌🍌🍌🍌🍧🍧
8. मैं उन श्री ललिता सखी की वंदना करता हूँ जिनके अनेक उत्तम गुण है, जिनकी एक बार सब इच्छाऐ पूर्ण हुई जब उन्होंने ब्रज में श्री राधारानी के मार्ग को श्री कृष्ण के द्वारा रोकते हुए देखा
💦💦💦💦🌊💦🌊🌊💦💦💦💦🌊🌊🌊
9. मैं उन श्री ललिता सखी की वंदना करता हूँ जिनके अनेक उत्तम गुण है जो हमेशा श्री राधारानी और श्री कृष्ण का मिलन होने में अत्यंत प्रसन्न होती हैं और जो गोकुल में श्री राधारानी की सब प्रिय सखीयो में प्रधान सखी है
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞✨✨☄☄✨✨✨
जो कोई इस प्रार्थना अर्थात श्री ललिताजी की गुणावली गाएगा शुद्ध मन से उसे श्री राधारानी अपनी निज सखीयो दासीओ में नियुक्त कर लेंगी
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
श्री ललितासखी को उनके जन्मदिन पर एक सुंदर उपहार
जय श्री राधे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
राधे राधे ।