श्री ललिता सखी जी 1⃣
⚜⚜⚜
श्री ललिता जी अनुराधा नामसे विख्यात है।
गाँव =ऊँचा गाँव
नित्य उम्र =14-2-13 (14वर्ष 2 माह 13 दिन)ये श्री राधा रानी जी से 27 दिन बड़ी है)
वस्त्र= मयूर पंख रंग के
स्वभाव =वामा प्रखरा
सेवा= ताम्बुल पान सेवा
मंजरी =श्री रूप मंजरी
चैतन्य लीला में ये श्री स्वरूप दामोदर जी है।
माता पिता =शारदा ,विशोक
पति नाम=भैरव(ये गोवर्धन गोप के सखा है)
अंग कान्ति= गौर चना
कुंज = अनंग सुखदा कुंज (विधुत वर्ण रंग का)
जन्म दिन=श्रावण शुक्ल छठ
भाव =विशुद्ध खंडिता (जब नायक कृष्ण देर से आते है उसे देख कर नायिका आये हुए नायक का तिरस्कार करती है और मान करके बैठ जाती है )
स्वाभाव = बामा प्रखरा (बामा मतलब मान करने बाली ,प्रखरा मतलब जो प्रखर कठोर वाक्यो से नायक की बांचना करती है)
Fav वाद्य यन्त्र = बीणा
Fav राग =राग भैरव्
विशेष गुण = पुष्पो के अलंकार, बर्तालाप करने , जादूगरी ,पहेलिया बनाने में प्रिया प्रियतम के मिलान करने अति निपुण है।
प्रार्थना
"श्री ललिता जी आप राधा रानी की सबसे प्रिय सखी हो आप प्रिया प्रियतम की मिलाने में निपुण हो आप सभी सखियो की गुरु है। आप प्रिया जी की ताम्बूल सेवा☘ करने में अति निपुण है ,आपको मेरा प्रणाम"
⚜⚜⚜⚜
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
राधे राधे ।