माया और प्रकृति
माया और प्रकृति में अंतर जरूर है। माया से छूटने के लिए एक आदमी महल छोड़ कर वन में जाता है, लेकिन महल और वन दोनों ही प्राकृतिक हैं।
प्रकृति एक उच्च कोटि की, अच्छी वाली माया हो सकती है। ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार चार प्रकृतियाँ हैं- दुर्गा जो इस संसार की वास्तविक जननी और माता है, महालक्ष्मी और सरस्वती जो भगवान् विष्णु की पत्नियाँ हैं और श्री राधे जो माधुर्य की देवी हैं।
#वैष्णवी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
राधे राधे ।