(((((((( प्रवचन का महत्व ))))))))
.
एक बार काशी के निकट के एक इलाके के नवाब ने गुरु नानक जी से पूछा, ‘आपके प्रवचन का महत्व ज्यादा है या हमारी दौलत का ?‘
.
नानक जी ने कहा, ‘इसका जवाब उचित समय पर दूंगा।’
.
कुछ समय बाद नानक जी ने नवाब को काशी के अस्सी घाट पर एक सौ स्वर्ण मुद्राएं लेकर आने को कहा। नानक वहां प्रवचन कर रहे थे।
.
नवाब ने स्वर्ण मुद्राओं से भरा थाल नानक के पास रख दिया और पीछे बैठ कर प्रवचन सुनने लगा। वहां एक थाल पहले से रखा हुआ था।
.
प्रवचन समाप्त होने के बाद नानक ने थाल से स्वर्ण मुद्राएं मुट्ठी में लेकर कई बार खनखनाया।
.
भीड़ को पता चल गया कि स्वर्ण मुद्राएं नवाब की तरफ से नानक को भेंट की गई हैं।
.
थोड़ी देर बाद अचानक नानक ने थाल से स्वर्ण मुद्राएं उठा कर.गंगा में फेंकना शुरू कर दिया।
.
यह देख कर वहां अफरातफरी मच गई। कई लोग स्वर्ण मुदाएं लेने के लिए गंगा में कूद गए।
.
भगदड़ में कई लोग घायल हो गए। मारपीट की नौबत आ गई।
.
नवाब को समझ में नहीं आया कि आखिर नानक जी ने यह सब क्यों किया।
.
तभी नानक जी ने जोर से कहा, ‘भाइयों, असली स्वर्ण मुद्राएं मेरे पास हैं। गंगा में फेंकी गई मुदाएं नकली हैं। आप लोग शांति से बैठ जाइए।’
.
जब सब लोग बैठ गए तो नवाब ने पूछा, ‘आप ने यह तमाशा क्यों किया ? धन के लालच में तो लोग एक दूसरे की जान भी ले सकते हैं।’
.
नानक ने कहा, ‘मैंने जो कुछ किया वह आपके प्रश्न का उत्तर था।
.
आप ने देख लिया कि प्रवचन सुनते समय लोग सब कुछ भूल कर भक्ति में डूब जाते हैं। लेकिन माया लोगों को सर्वनाश की ओर ले जाती है।
.
प्रवचन लोगों में शांति और सद्भावना का संदेश देता है मगर दौलत तो विखंडन का रास्ता है।‘
.
नवाब को अपनी गलती का अहसास हो गया।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
(((((((((( जय जय श्री राधे ))))))))))
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
सभी स्नेही मानसप्रेमी साधकजनों को हमारी स्नेहमयी राम राम | जय सियाराम जय सियाराम जय सियाराम जय जय सियाराम श्रीरामचरितमानस– उत्तरकाण्ड दोहा संख्या 116से आगे ..... चौपाई : सुनहु...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
राधे राधे ।